प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मुंबई यात्रा के दौरान सत्ताधारी महायुति के विधायकों से संवाद करेंगे। यह बैठक नौसेना डॉकयार्ड में जंगी जहाज आईएनएस आंग्रे पर आयोजित होगी। इस बैठक में भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी के विधायक शामिल होंगे। यह पहली बार है जब पीएम मोदी आईएनएस आंग्रे पर विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान नौसेना डॉकयार्ड में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वे सत्ताधारी विधायकों से सुशासन और बेहतर प्रशासनिक नीतियों पर चर्चा करेंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें जनसमर्थन मिला है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम सुशासन सुनिश्चित करें। पीएम मोदी हमेशा हमारी सरकार के साथ खड़े रहे हैं।”
विधायकों के लिए विशेष निर्देश
प्रधानमंत्री की बैठक को लेकर सभी महायुति विधायकों को सुबह 9 बजे विधानभवन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। वहां से उन्हें बस के जरिए नौसेना डॉकयार्ड ले जाया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन मौखिक निर्देश विधायकों तक पहुंचा दिए गए हैं।
इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी आज नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन परियोजना के अंतर्गत बने देश के सबसे बड़े श्री श्री राधा मोहन मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 15 वर्षों में पूरा हुआ है और यह 9 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। मंदिर परिसर में वैदिक शिक्षा केंद्र, संग्रहालय, सभागार और उपचार केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
इस दौरे के जरिए प्रधानमंत्री न केवल महायुति विधायकों को मार्गदर्शन देंगे बल्कि मुंबई में सुशासन और विकास के नए आयाम स्थापित करने का संदेश भी देंगे।