1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों को पांच-पांच हजार रुपये रिफंड देने की तैयारी

केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों को पांच-पांच हजार रुपये रिफंड देने की तैयारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों को पांच-पांच हजार रुपये रिफंड देने की तैयारी

केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों को पांच-पांच हजार रुपये रिफंड देने की तैयारी की जा रही है। इससे जनपद के 515 हज यात्री लाभान्वित होंगे। इधर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सरकार से दिशा-निर्देश मिलने पर अगली कार्रवाई करने की बात कही है।

फिलहाल, उनको सूचीबद्ध किया जा रहा है। वर्ष 2018-19 में हज पर गए यात्रियों को भारत सरकार पांच-पांच हजार रुपये का रिफंड देने की बात कही है। स्पष्ट किया है कि यात्रियों ने हज जाने के लिए आवेदन के समय बस और मेट्रो ट्रेन दोनों का किराया जमा कराया गया था। भारत से गए यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन का उपयोग नहीं किया, इसलिए उनको अब किराए की राशि वापस की जाएगी।

जिसका आदेश भारत सरकार ने जारी कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो जनपद से वर्ष 2018-19 में 515 लोग हज यात्रा के लिए गए थे। उनको ही रिफंड का लाभ मिलेगा। सभी हज यात्रियों के नामों व मोबाइल नंबरों की सूची बनाई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...