कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है, और यह इस वक्त पूरी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है। इस वायरस की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है लेकिन इस वक्त जाने-माने कॉमेडियन की मौत हो गई है।
जापान के मशहूर कॉमेडियन ‘केन शिमुरा’ की मौत हो गई है, 70 साल के केन कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, उनमें निमोनिया जैसे लक्षण थे और 29 मार्च की देर रात उनका निधन हो गया। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद 19 मार्च को उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जांच के दौरान पता चला की कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए।
ये दौक 70 के दशक का था, और यहीं से केन शिमुरा ने अपने करियर की शुरूआत की, 80 के दशक के आते आते वो अपनी दमदार कॉमेडी से घर घर में पहचान बना ली, अब तक वो जापान के जाने माने कॉमेडियन्स में से एक थे। ‘द ड्रिफ्टर्स’ में चू अरई की जगह लेने के बाद वो फेमस हो गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग पर फोकस करना शुरु कर दिया।
जापान में उन्हें चार्ली चैपलिन जैसे ‘मूंछ डांस’ के लिए जाना जाता था। यहां तक की जापान के लोग उन्हेंन ‘रॉबिन विलियम्स’ के नाम से बुलाते थे, रॉबिन अमेरिकी के जाने माने कमीडियन थे।
जापान में इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण की बात करे तो, यहां पर अभी तक कोरोना के 1400 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 400 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।