1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सोनिया गांधी की खबरें झूठी:रणदीप सिंह सुरजेवाला

अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सोनिया गांधी की खबरें झूठी:रणदीप सिंह सुरजेवाला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सोनिया गांधी की खबरें झूठी:रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर का खंडन किया है। रविवार देर शाम सुरजेवाला ने कहा कई कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सोनिया गांधी की खबरें झूठी हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है। इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है। हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...