1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तान में सियासी भूचाल : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ गिरफ्तार

पाकिस्तान में सियासी भूचाल : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पाकिस्तान में सियासी भूचाल : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ गिरफ्तार

पाकिस्तान की राजनीति में रोज नए मोड़ आते रहते है। इस बीच एक और सियासी भूचाल पाकिस्तान की राजनीति में देखने को मिल रहा है।

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को लाहौर में गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आपको बता दे कि शहबाज शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा था।  शहबाज शरीफ पर पिछले दिनों ही 42 मिलियन डॉलर की रकम के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया गया था।

उन्होंने लाहौर की अदालत में जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन सोमवार को अदालत ने याचिका स्वीकार नहीं की और इसी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

शहबाज शरीफ के परिवार पर 177 संदिग्ध ट्रांजैक्शन करने का आरोप है। ऐसे में NAB के पास उनके खिलाफ 25 हजार पेज के सबूत हैं।

इस पूरे केस में शहबाज शरीफ के परिवार के 6 सदस्यों समेत कुल 16 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि पहले ही नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जा चुके हैं। लंबे वक्त से वो पाकिस्तान से बाहर हैं और लंदन में रह रहे हैं। नवाज शरीफ को अदालत में पेश होना है लेकिन वो वापस नहीं आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...