सरकार और पुलिस की तमाम सख्तियों के बाद भी यूपी में अपराधिक घटनाओं पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है.वहीं पुलिस के कारनामें खाकी की छवी लगातार धुमिल कर रहे हैं.ताजा मामला प्रतापगढ़ से है.जहां अपराधियों पर सख्ती के बजाय पुलिस होटल में अपराधियों के साथ नाश्ता करती दिख रही है.ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अपराधियों के साथ पुलिस की वायरल हो रही ये तस्वीर कह रही है.फिलहाल तस्वीरों में दिख रहे पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है.और अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, उचित कार्रवाई की जाएगी. AV PRATAPGARH POLICE KARNAMA