1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. होटल के कमरे से दो विदेशी युवती समेंत चार लड़कियों को पकड़ पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट का खुलासा, ऐसे होती थी डील

होटल के कमरे से दो विदेशी युवती समेंत चार लड़कियों को पकड़ पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट का खुलासा, ऐसे होती थी डील

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
होटल के कमरे से दो विदेशी युवती समेंत चार लड़कियों को पकड़ पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट का खुलासा, ऐसे होती थी डील

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से मंगलवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गोमतीनगर के विकल्प खंड स्थित एक होटल से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्बेकिस्तान की दो और दिल्ली की चार लड़कियों को पकड़ा है। इनका कनेक्शन इंटरनेशनल जिस्म फरोशी रैकेट से भी है।

पुलिस की मानें तो किसी वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस्म फरोशी रैकेट चल रहा है। वेबसाइट हैंडल करने वाले आईटी एक्सपर्ट की तलाश में साइबर सेल को लगाया गया है। आपको बता दें कि ग्राहक साइट के माध्यम से उससे संपर्क करते थे। इसके बाद लड़कियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को वह व्हाट्सएप पर भेज देता था। इसके बाद लड़की को ग्राहक के बताए पते पर भेज दिया जाता था।

होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछल करने में जुटी है। पुलिस ने आगे बताया कि वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैकेट चल रहा था। पुलिस के छापे के दौरान अफरातफरी में चार लड़के मौके से भाग निकले, जबकि तीन कमरों में मिली दो विदेशी युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दो लड़कियां पंजाब की है। फरार लड़कों की तलाश में दबिश भी दी गई है।

आपको बता दें कि पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने सुबह ही होटल बुक कराया था। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि इनमें कई लड़के यहां अक्सर आते रहते हैं। दो कमरों में चार लड़कियां दो दिन से रुकी हुई थी। मामाले का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...