कोरोना वयरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार लगातार तमाम कोशिशें कर रही है, और साथ ही राज्य सरकारें भी इस वायरस को लेकर सतर्क हैं। कई राज्यों में लॉकडाइन लगा दिया गया है। आज पीएम मोदी ने इसे लेकर रात 8 बजे संबोधन किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया।
एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं।