PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी को विशेष बधाई दी, उन्हें “नए भारत के शिल्पी” और “विश्व के सर्वाधिक सम्मानित राजनेता” के रूप में सम्मानित किया।
पीएम मोदी को मध्यप्रदेश से विशेष जुड़ाव है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की बढ़ती वैश्विक साख और प्रौद्योगिकी में प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक शांति और विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। यह उनके नेतृत्व का परिणाम है कि आज भारत दुनिया में नई पहचान के साथ खड़ा है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी का मध्यप्रदेश से विशेष जुड़ाव है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के कई नवाचारों को देशभर में सराहा, जिससे राज्य की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है।
‘नए भारत के शिल्पी’ और पथ प्रदर्शक
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नए भारत के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।”
'नए भारत' के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
आपके यशस्वी नेतृत्व में देश 'विकसित भारत' के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।
बाबा महाकाल आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु… pic.twitter.com/YJyugHA0ZK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पहल का समर्थन करते हुए सभी नागरिकों से स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी को अपने स्वभाव और संस्कारों में स्वच्छता को अपनाना चाहिए।”