प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सागर, बैतूल में सभा के बाद शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। पीएम के भोपाल में होने वाले रोड शो की जानकारी देने सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
सीएम ने कांग्रेस के उस बयान की निंदा की जिसमें कहा गया था कि संसाधनों पर हक सिर्फ मुसलमान का है। उन्होंने कहा कि संसाधनों पर सभी का हक है। मैं इसकी निंदा करता हूं कि कांग्रेस इस तरह की बात करती है।
सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान पांचवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। बगैर बोले भी भाजपा का प्रचार कैसे करते हैं, यह रोड शो के माध्यम से पीएम ने करके बताया है।
मुख्यमंत्री कहा कि पीएम मोदी इस बार दौरा करने के बाद मध्य प्रदेश का सर्वाधिक दौरा करने वाले होंगे। मालवीय नगर चौराहे से रोशनपुरा होकर नानके चौराहे तक डेढ़ किमी का होगा पीएम का रोड शो होगा। पूरा रोड शो भगवा मय रहेगा। हजारों कार्यकर्ता पीएम का अभिनंदन करेंगे।
सीएम ने कहा, जैसे विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के मन में एमपी का नारा दिया था वैसे सभी से एक बार फिर आग्रह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी के मन में एमपी का भाव दिखाएं।