प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की। उत्तरकाशी के हर्षिल में आयोजित जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की कि उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाए। इस प्रतियोगिता में कंटेंट क्रिएटर्स को उत्तराखंड की खूबसूरती पर शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ फिल्म को इनाम दिया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन क्षेत्र विश्व स्तर पर पहचान बना सकता है। उन्होंने कॉरपोरेट कंपनियों से भी अपील की कि वे अपनी बैठकों और कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों के लिए समृद्धि की कामना की। इसके बाद हर्षिल की मनोरम वादियों का दीदार किया और वहां से “विंटर टूरिज्म” को बढ़ावा देने के नए मंत्र देकर लौटे।
प्रधानमंत्री की इस पहल से उत्तराखंड में पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी और यह क्षेत्र रोजगार सृजन का एक बड़ा माध्यम बन सकता है।