1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. अनुच्छेद 370 और सीएए के फैसले पर कायम हैं और रहेंगे -PM मोदी

अनुच्छेद 370 और सीएए के फैसले पर कायम हैं और रहेंगे -PM मोदी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आज प्रधानमन्त्री मोदी काशी के दौरे पर थे जहां उन्होंने 12 सौ करोड़ की योजनाओं की काशी को सौगात दी है, वही उन्होंने चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के साथ ही स्मारक का लोकार्पण किया।

नागरिकता कानून पर हो रहे विरोध के बावजूद उन्होंने आज विपक्ष को 2 टूक बयान दे दिया है, उन्होंने कहा की नागरिकता कानून हो या कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय, मेरी सरकार इस पर कायम है और आगे भी रहने वाली है।

उन्होंने कहा कि 70 साल से पीछे छूटे फैसलों पर अब देश निर्णय ले रहा है। आजादी के बाद कालखंड में सुलझाने की बजाय उलझाने की राजनीति की गई।

आपको बता दे की दिसंबर में नागरिकता कानून लागू होने के बाद से ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसे मुस्लिम विरोधी कहते हुए इसे लागू करने से मना कर दिया है वही देश भर में इसे लेकर काफी व्यापक पैमाने पर हिंसा भी की गयी लेकिन मोदी सरकार लगता है कि इस बिल पर सख्ती के साथ खड़ी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...