प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर सार्क देशों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री ने सार्क देशों से कहा कि लोगों के संबंध बहुत प्राचीन है और हमारा समाज एक दूसरे के साथ बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है। इस वजह से हमें एक साथ तैयार होकर इससे लड़ना होगा और सफल होना होगा।
वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों से इस वायरस से निपटने का आह्वान किया था। उन्होनेे कहा कि सार्क देशों के नेतृत्व में इससे लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई जाएं। सार्क देशों के प्रतिनिधियों ने मोदी की इस पहल की काफी सराहना की गईं।
उन्होंनें कहा था कि मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि सार्क देशों के नेतृत्व ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई जाए। हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों के बारे में हम वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते है। उन्होंने कहा कि इससे हम दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश कर सकते है और धरती को स्वस्थ रखने में योगदान दे सकते है।