उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां पर वरिष्ठ जनों और दिव्यांगजनों को उपकरण बांटेंगे। इसी के साथ वो आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे और पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और सभी राज्यों की राजधानियों के सरकारी भवनों में से पच्चास प्रतिशत भवनों को पूरी तरह से सुगम्य बनाने की पहल।
आपको बताते चलें कि, पीएम किसान योजना से आर्थिक रूप से किसान सशक्त हो रहे हैं। किसानों को दी जा रही सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद। 9 करोड़ से अधिक किसान परिवार हो चुके लाभांवित। 50,850 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों को वितरित। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों का जीवन आसान हुआ । तीन लाख रुपये तक के ऋण पर किसानों से कोई सेवा शुल्क नहीं। छह फरवरी 2020 तक 6.7 करोड़ से अधिक सक्रिय किसान क्रेडिट कार्ड।
कृषि उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से कृषि उद्यमों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 2020-2024 के बीच दस हजार FPO गठित किए जाएंगे, जिससे तीस लाख किसान लाभांवित होंगे। FPO के गठन और हैंडहोल्डिंग के लिए 6,865 करोड़ रुपये आवंटित।