प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरत, नवसारी और दमन के सिलवासा में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दौरे की शुरुआत पीएम मोदी सिलवासा में 2,580 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से करेंगे। इसके अलावा, वह नमो अस्पताल (चरण-I) का उद्घाटन और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूरत में खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ
पीएम मोदी सूरत में ‘प्रधानमंत्री सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस पहल के तहत लगभग दो लाख लाभार्थियों को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अंतर्गत मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा, जिससे जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी।
नवसारी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नवसारी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी 2.5 लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है।