प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से हरियाणा के पलवल के गदपुरी टोल बैरियर के पास में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस रैली में पलवल जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग जुटे। जनता का उत्साह और समर्थन देखकर यह रैली चुनाव प्रचार का प्रमुख आकर्षण बनी रही।
कांग्रेस विकास रोकती है, बीजेपी मेहनत और परिणाम पर टिकी है
रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का फॉर्मूला है – न खुद काम करो और न दूसरों को करने दो।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर आधारित है।
मैंने एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की जमीनी राजनीति को देखा है।
बीते दिनों हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्र में मुझे चुनाव अभियान के लिए, जनता-जनार्दन के दर्शन के लिए जाने का अवसर मिला है।
आज इस चुनाव की ये मेरी अंतिम सभा है।
आपने भी मेरी इस चुनाव की आखिरी… pic.twitter.com/aQByKW5PeA
— BJP (@BJP4India) October 1, 2024
“यह इस चुनाव की मेरी अंतिम सभा है”
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए यह उनकी अंतिम चुनावी सभा है। उन्होंने कहा, “मैंने हरियाणा की जमीनी राजनीति को एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में देखा है। आज मेरी इस चुनाव की अंतिम सभा है और आप सभी ने इसे खास बना दिया है।”
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय
पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने हमेशा केंद्र की सरकार के साथ ही राज्य की सरकार चुनी है। उन्होंने कहा, “आपने दिल्ली में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई, अब हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाना तय है।”
सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग जरूर करें
जम्मू-कश्मीर में चल रहे अंतिम चरण के मतदान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने वहां के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें।”
जनता के समर्थन से जीत निश्चित है बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस सभा में जो जोश और उमंग देखने को मिल रही है, वह चुनावी नतीजों का संकेत है। आपके आशीर्वाद और सहयोग के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं।” उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनना अब तय हो चुका है।