1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, बोले- ‘साथ मिलकर करेंगे काम, दुनिया को देंगे बेहतर भविष्य’

पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, बोले- ‘साथ मिलकर करेंगे काम, दुनिया को देंगे बेहतर भविष्य’

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ली। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। राष्ट्रपति ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस अवसर पर दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं।

By: Rekha 
Updated:
पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, बोले- ‘साथ मिलकर करेंगे काम, दुनिया को देंगे बेहतर भविष्य’

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ली। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। राष्ट्रपति ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस अवसर पर दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई।

पीएम मोदी का संदेश: ‘बेहतर भविष्य के लिए साथ काम करेंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा,

“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

पीएम मोदी के इस संदेश से यह स्पष्ट होता है कि भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।

ट्रंप का शपथ ग्रहण: ‘अमेरिका के सुनहरे दौर की शुरुआत’

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा,”अब से अमेरिका के सुनहरे दौर की शुरुआत होगी।”

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। वहीं, उप-राष्ट्रपति के रूप में जेडी वेंस ने शपथ ली।

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारत के साथ-साथ रूस, जापान, फ्रांस और अन्य देशों के प्रमुखों ने भी ट्रंप के नए कार्यकाल के लिए बधाई संदेश भेजे।

भारत-अमेरिका संबंधों की ओर एक नजर

डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में नई मजबूती आई थी। व्यापारिक सहयोग, रक्षा साझेदारी और ऊर्जा क्षेत्र में दोनों देशों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं। अब, ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से उम्मीद है कि ये रिश्ते और गहरे होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल अमेरिका और विश्व राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण अध्याय साबित हो सकता है। पीएम मोदी द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश से यह स्पष्ट है कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए तत्पर हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...