1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. नीस में हुए हमले की पीएम मोदी ने निंदा की, कहा- आतंक के खिलाफ जंग में भारत साथ है

नीस में हुए हमले की पीएम मोदी ने निंदा की, कहा- आतंक के खिलाफ जंग में भारत साथ है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नीस में हुए हमले की पीएम मोदी ने निंदा की, कहा- आतंक के खिलाफ जंग में भारत साथ है

नीस में एक चर्च में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई है। यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है। एक पत्रिका में पैगंबर साहब पर कार्टून के दोबारा प्रकाशन के बाद पैदा हुए आक्रोश के बीच यह घटना हुई है।

आज फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। उन्होंने फ्रांस के एक शहर नीस में आज हुए चाकू से हमलों का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा, नीस में एक चर्च के अंदर हुए जघन्य हमले समेत फ्रांस में हाल के दिनों में हुए आतंकवादी हमलों की मैं कड़ी निंदा करता हूं।  पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवार वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।

नीस के मेयर क्रिस्चियन एस्त्रोसी ने कहा,“वह(हमलावर) घायल होने के बाद भी बार-बार ‘अल्लाह अकबर’ चिल्ला रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...