1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री आज करेंगे दूसरे चरण के रुपे कार्ड का शुभारंभ

पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री आज करेंगे दूसरे चरण के रुपे कार्ड का शुभारंभ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री आज करेंगे दूसरे चरण के रुपे कार्ड का शुभारंभ

पीएम मोदी अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ आज दूसरे चरण के तहत रुपे कार्ड का शुभारंभ करेंगे। इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। पिछले साल अगस्त महीने में अपनी भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पहले चरण के तहत रुपे कार्ड लांच किया था।

पहले चरण में भारतीय नागरिकों को रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर भूटान में एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी गई थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में भारत के नागरिक पूरे भूटान में रुपे कार्ड का इस्तेमाल एटीएम नेटवर्क के उपयोग के लिए कर सकते थे।

जबकि दूसरे चरण में भूटानी नागरिक भारत में रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम नेटवर्क के उपयोग कर सकेंगे।दूसरे चरण के रुपे कार्ड को आज मोदी और शेरिंग संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लांच करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...