प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनका दिवंगत होना विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सौमित्र चटर्जी का 85 वर्ष की उम्र में रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!’’
श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2020
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा महान सौमित्र चटर्जी जी के निधन के बारे में जानने के लिए गहरी पीड़ा हुई। एक प्रतिष्ठित अभिनेता, जो बंगाली सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले गया। सौमित्र दा में, भारतीय सिल्वर स्क्रीन ने एक रत्न खो दिया है। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार और अनगिनत अनुयायियों के साथ हैं। शांति शांति शांति
Deeply pained to learn about the demise of legendary Soumitra Chatterjee ji. An iconic actor, who took Bengali cinema to new heights. In Soumitra Da, Indian silver screen has lost a gem. My thoughts and prayers are with his family and countless followers. Om Shanti Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2020
सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा आपने बहुत कुछ किया है .. शांति से आराम कर सकते हैं …
U have done so much ..u can rest in peace … pic.twitter.com/MoASWLUsqQ
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 15, 2020
चटर्जी ने प्रख्यात फिल्म निर्देशक दिवंगत सत्यजीत रे की 14 फिल्मों समेत 300 से ज्यादा अन्य फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने समानांतर सिनेमा के साथ ही व्यवसायिक फिल्मों में विभिन्न किरदारों में खुद को बखूबी ढाला। उन्होंने मंच पर भी अभिनेता, पटकथा लेखक और निर्देशक के तौर पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया।
सौमित्र चटर्जी को कोरोना से पीड़ित होने के बाद 6 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। फिल्म ‘‘अपुर संसार” से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले चटर्जी ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।