प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और विपक्ष पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी आज दोपहर बलिया पहुंचे और चुनावी रैली को सम्बोधित कर लोगो को अपने सरकार की उपलब्धिया गिनाईं और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सभा को सम्बोधित करने की शुरुआत पीएम ने भोजपुरी में अभिवादन कर के की। बलिया की धरती को प्रधानमंत्री ने सीधे राष्ट्रीयता से जोड़ने का काम किया और कहा कि बलिया की मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है, आपके प्यार और आशीर्वाद को भूल नहीं सकता हूं,आपके प्यार-विश्वास को विकास कर लौटाएंगे।
सपा पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि परिवारवादियों को जनता ने नकार दिया है. परिवारवादियों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ दी थी। पीएम नें कहा कि विकास के हर काम पर ध्यान दिया जा रहा है, योगी सरकार कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है और आज व्यापारी, बहन-बेटी सभी सुरक्षित हैं, यूपी में आज गुंडे-माफियाओं का डर नहीं है। पहले की सरकारों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया था आज सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है बीते 5 साल में बलिया में कई सड़कें बनाई गईं है।
आगे प्रधान मंत्री ने कहा कि यूपी की गाड़ी जाति-पाति की गलियों में नहीं अटकेगी ,यूपी की गाड़ी ने विकास के हाईवे पर रफ्तार पकड़ ली है, यूपी का विकास करना मेरा कर्तव्य है और प्रदेश का विकास मेरी प्राथमिकता है। पीएम ने कहा कि ‘गरीब की सेवा’ यही संकल्प लेकर चल रहा हूं बीजेपी सरकार गरीब की सेवा में जुटी हुई है। विकास के हर काम पर आज ध्यान दिया जा रहा है।
आगे पीएम ने कहा कि योगी सरकार में हर वर्ग सुरक्षित है परिवारवादी गरीब की तकलीफ नहीं समझते थे हम गरीबों को आवास,शौचालय उपलब्ध करा रहे हैं. पहले गरीब का राशन हड़प कर लिया जाता था. आज गरीब का राशन उसके घर पहुंचता है। गरीब को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए काम भी किया गया है। हमने गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की। जन औषधि केंद्र से गरीब-मध्यम वर्ग को मदद पहंची। बिना भेदभाव के योजनाएं लागू करते हैं,परिवारवादी गरीबहित में काम नहीं कर सकते है।