1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: इंदौर में कांग्रेस के साथ हुआ खेला, अक्षय कांति बम ने ली BJP की सदस्यता

Loksabha Election: इंदौर में कांग्रेस के साथ हुआ खेला, अक्षय कांति बम ने ली BJP की सदस्यता

लोकसभा चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से बीजेपी को करीब-करीब वॉकओवर मिल गया है. कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने तीसरे चरण के मतदान से पहले ऐसा कदम उठाया कि उनकी ही पार्टी चारों खाने चित हो गई.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: इंदौर में कांग्रेस के साथ हुआ खेला, अक्षय कांति बम ने ली BJP की सदस्यता

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को 440 वॉट का झटका लगा है. कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने तीसरे चरण के मतदान से पहले BJP की सदस्यता ली.

आपको बता दे की लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने इंदौर से बीजेपी के खिलाफ ताल ठोंक रखी थी. वे बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. वे लगातार प्रचार कर रहे थे. गली-गली, गांव-गांव जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे थे. लेकिन, 29 अप्रैल की सुबह अचानक प्रदेश की राजनीति पूरी तरह पलट गई. बम अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नामांकन वापस ले लिया. उनके नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के लिए मैदान करीब-करीब खाली हो गया. यानी, बीजेपी के शंकर लालवानी के लिए मैदान पूरी तरह साफ हो गया.

इस राजनीतिक भूचाल के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बम ने नामांकन ने वापस क्यों लिया? राजनीति के जानकार इसकी कई वजहें बता रहे हैं. सबसे बड़ी वजह है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनकी अवहेलना. बताया जाता है कि जिस वक्त अक्षय कांति बम नामांकन दाखिल करने गए थे, उस वक्त कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनके साथ नहीं था. वे नामांकन के वक्त अकेले पड़ गए थे. इसके अलावा जब वे प्रचार करने निकले तब भी उनका वरिष्ठ नेताओं ने साथ नहीं दिया. इन सब बातों से बम नाराज थे. उन्होंने एक जगह ये बात भी कही थी, मैं जानता हूं कि कांग्रेस मुझे ‘बलि का बकरा’ बना रही है.

कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया- अक्षय कांति बम

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया… कांति ने कहा – कांग्रेस के बड़े नेताओं की लूट-खसोट और असहयोग से खिन्न थे.हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा लाखों… रुपयों की मांग, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को इंदौर नहीं आने देना नाराज़गी का कारण… इंदौर 4 से दावेदारी के वक़्त रुपये लेकर टिकिट बेचने से भी नाराज़ हुए थे बम..!

कांग्रेस ने जिस नेता का सोचा, उसने छोड़ी पार्टी

गौरतलब है कि, इस लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं था. उसने जिस भी नेता को उम्मीदवार बनाने का सोचा, वह बीजेपी में शामिल हो गया. कांग्रेस को इंदौर में सबसे बड़ा झटका संजय शुक्ला के रूप में लगा. संजय एक वक्त कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. वे कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी बने. लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संजय ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया.

अक्षय बम के घर पुलिस तैनात

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय बम के निवास पर पुलिस तैनात हो गई है.  पुलिस को आशंका है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बम के निवास पर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस दौरान तोड़फोड़ न हो, इसलिए पुलिस तैनात की गई है.

उम्मीदवारों को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास और देश के आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर है. कांग्रेस की हालत यह है कि उम्मीदवार भी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते हैं. इंदौर के उम्मीदवार आज भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस देश के विनाश की ओर ले जा रही है, इसलिए अब उसके उम्मीदवार भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

इंदौर कांग्रेस मुक्त

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर इंदौर कांग्रेस मुक्त. कांग्रेस मैदान से गायब. कांग्रेस उम्मीदवार वापस. देश और प्रदेश को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले पटवारी इंदौर में कांग्रेस की स्थिति देख लें. इसके बाद अब जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये.

 

चुनाव से पहले ही कांग्रेस की हार 

भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर में प्रत्याशी विहीन हुई कांग्रेस। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अक्षय कांति बम ने नामाकंन वापस लिया। भाजपा अबकी बार 400 पार, चुनाव से पहले ही हुई कांग्रेस की हार।

इंदौर सीट से भरे गए नमांकनों की लिस्ट

  1. रमानंद तोलानी (निर्दलीय)
  2. अजीत सिंह पिता निहाल सिंह (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटरऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  3. लविश खंडेलवाल (निर्दलीय)
  4. रवि सिरवैया (निर्दलीय)
  5. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
  6. लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं निर्दलीय)
  7. धर्मेंद्र सिंह झाला (भूतपूर्व वायु सैनिक) (निर्दलीय)
  8. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  9. शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी)
  10. बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी)
  11. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
  12. सुनील कुमार अहिरवार (निर्दलीय)
  13. अयाज अली (निर्दलीय)
  14. अक्षय बम(इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  15. पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
  16. अभय कुमार जैन (निर्दलीय)
  17. अक्षय बम (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  18. मुदित चौरसिया (निर्दलीय)
  19. शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी)
  20. भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस)
  21. दिलीप ठक्कर (निर्दलीय)
  22. अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी)
  23. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  24. अंकित गुप्ता (निर्दलीय)
  25. विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
  26. मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  27. रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय)
  28. सुनील तिवारी (निर्दलीय)
  29. पंकज रमेश (निर्दलीय)
  30. जयदेव परमार (निर्दलीय)

कौन हैं अक्षय कांति बम

बम पेशे से कारोबारी हैं और उनका परिवार शहर में निजी महाविद्यालयों का संचालन करता है. वह जैन समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इस समुदाय के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में करीब दो लाख मतदाता हैं. बम ने अपने राजनीतिक करियर में अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है. बम ने 2023 के विधानसभा चुनावों में इंदौर-4 सीट से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था. हालांकि पार्टी ने अंतिम समय में राजा मंधवानी को मैदान में उतारा था.

बम की तरफ से दाखिल हलफनामे के मुताबिक, वो 14 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं. उनकी कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपये है. उनके पास 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.इसके अलावा 47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 6 करोड़ रुपये की विरासत भी उनके पास है. उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...