1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पालघर हिंसा की एनआईए जांच कराने के लिए बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

पालघर हिंसा की एनआईए जांच कराने के लिए बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पालघर हिंसा की एनआईए जांच कराने के लिए बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके चालक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या किए जाने की घटना की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से किए जाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर शुक्रवार को बाॅम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है।

इस घटना को लेकर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। जबकि पहले इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी जोरो शोरो से हुई, लेकिन राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोई भी मुस्लिम नहीं है। हालांकि इस घटना में अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें, 16 अप्रैल को दो साधु और उनके ड्राइवर समेत तीन लोगों को पालघर जिले के पास एक गांव के पास रोक लिया जहां पर भीड़ ने बच्चा चोरी होने के संदेह में तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...