1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. पीएम-केयर्स अकाउंट के लिए महज 10 दिन में Paytm ने जुटाए 100 करोड़ रुपए

पीएम-केयर्स अकाउंट के लिए महज 10 दिन में Paytm ने जुटाए 100 करोड़ रुपए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम-केयर्स अकाउंट के लिए महज 10 दिन में Paytm ने जुटाए 100 करोड़ रुपए

कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के लिए महज 10 दिन में Paytm ने 100 करोड़ रुपए जुटाए है। बता दे, पेटीएम ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसका इरादा पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान करने का है।

पेटीएम ने कहा है कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह दस रुपये का अतिरिक्त योगदान करेगी।

शनिवार को पेटीएम ने अपने बयान में कहा, 10 से कुछ अधिक दिन के भीतर पेटीएम एप के जरिये योगदान 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है। यह पहल अब भी मजबूती से जारी है। कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने भी इस पहल में योगदान दिया है। बताते चले, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में पेटीएम के कर्मचारियों ने अपने वेतन से योगदान दिया है।

वहीं इससे पहले कंपनी ने कहा कि, उसके कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स में अपने 15 दिन, एक महीने, दो महीने और कुछ ने तो तीन महीने का वेतन दिया है। तो वहीं पेटीएम ने लोगों की सुविधा के लिए इंडेन गैस लिमिटेड कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहक ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करा पाएंगे। साथ ही इन सिलेंडर की कीमत का भुगतान डिजिटल पेमेंट के रूप में कर सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...