जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही पाकिस्तान फौज में बेचैनी है। यही वजह है कि सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है। पाकिस्तान ने LOC पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और घंटों तक भारतीय इलाकों में गोलाबारी की। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी फौज ने बगैर किसी उकसावे के फायरिंग की और मोर्टार भी दागे।
बता दें, पाकिस्तान पिछले कई दिनों से नियंत्रण रेखा पर उकसावे की रणनीति के तहत फायरिंग कर रहा है जिसका भारतीय सेना की ओर मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बुधवार रात हुई पाक की तरफ से नापाक फायरिंग में BSF का एक जवान घायल हो गया है। वहीं, इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए।