मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद पर पाकिस्तान हमेशा से मेहरबान रहा है। अपने आप को आतंक से पीड़ित कहने वाला पाकिस्तान खुद दुनिया के सबसे बड़े आतंकियों को पनाह देता है।
खबरें निकल कर आ रही है कि पाकिस्तान ने आतंकी हाफ़िज़ और उसके चार साथियों के बैंक खातों पर लगी रोक हटा दी है।
आपको बतया दे कि संयुक्त राष्ट्र ने सईद को आतंकवादी घोषित कर रखा है और अमेरिका ने उस पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है लेकिन वो आज भी पाकिस्तान में खुला घूम रहा है।
आतंकी वित्त पोषण के दो मामलों में उसे इस साल फरवरी में आतंकवाद निरोधी अदालत ने 11 साल कैद की सजा सुनाई थी और वो आराम से लाहौर की जेल में ऐश की ज़िन्दगी जी रहा है और वही से अपने काम करता है।