{ अनुज की रिपोर्ट }
देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु वर्तमान समय में लखनऊ मंडल में निर्बाधगति से चल रही विशेष पार्सल रेलगाड़ियों से विगत दिवस तक कुल 2919 पैकेट जिसका वज़न 6625.2 किलोग्राम की खाद्य सामग्री तथा अन्य जीवनोपयोगी सामान भेजा गया।
एवं 3585 पैकेट जिसका वजन 93818.1 किलोग्राम सामान लखनऊ मंडल में पार्सल ट्रेन के माध्यम से परिवहन किया गया, इस प्रकार मंडल में कुल 100443.3 किलोग्राम की वस्तुओं का परिवहन किया गया।
उल्लेखनीय है कि सप्लाई चेन को बनाये रखने हेतु व व्यापारी वर्ग को राहत देने हेतु रेलवे द्वारा इन विशेष पार्सल ट्रेनों में ( P) स्केल में सामान बुक करने का निर्णय लिया गया है।
लखनऊ मंडल में चल रही विशेष पार्सल ट्रेन में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामान तथा आवश्यक सामग्री को अपने वांछित स्थानों तक प्रेषित कर सकते हैं ।
इन पार्सल विशेष ट्रेनों का प्रमुख उद्देश्य जन मानस को संपूर्ण देश में निर्धारित स्टेशनों तक आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को यथासमय उपलब्ध कराना है।