खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने कोरोना महामारी के कारण मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है।
आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बताया है कि लोगों को असली मास्क मिले इसके लिए यह योजना शुरू की गयी है क्यूंकि बाज़ार में हर और नकली मास्क मिल रहे है।
उन्होंने यह भी कहा कि कईं ऑनलाइन पोर्टल खादी के नाम पर ऐसे मास्क बेच रहे हैं जो न तो खादी के कपड़े हैं और न ही हाथ से बने हैं।
विनय कुमार ने बताया कि उनके पास 8 लाख खादी मास्क सप्लाई के ऑर्डर आए हैं। इसमें से करीब 6 लाख मास्को की सप्लाई की जा चुकी है।
आपको बता दे कि कॉटन मास्क की कीमत मात्र 30 रुपए और सिल्क मास्क 100 रुपए प्रति उपलब्ध है।
आप खादी के मास्क के लिए http://www.kviconline.gov.in/khadimask पर जाकर अपना आर्डर दे सकते है।