1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. लंबे समय से चर्चा में बने OnePlus 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने किया लॉन्च

लंबे समय से चर्चा में बने OnePlus 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने किया लॉन्च

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लंबे समय से चर्चा में बने OnePlus 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने किया लॉन्च

लंबे समय से चर्चा में बनी Oneplus 8 सीरीज ने अपने दो स्मार्टफोन OnePlus 8 और 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। बता दे, कंपनी ने यूजर्स के इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और कैमरे का सपोर्ट दिया है। हालाकि भारत में दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

बात अगर दोनों स्मार्टफोन की कीमतों की करें तो वनप्लस 8 को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 699 डॉलर करीब 53,000 रुपए और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज फोन की कीमत 799 डॉलर करीब 60,600 रुपए रखी है।

वहीं वनप्लस 8 प्रो के  8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 899 डॉलर करीब 68,200 रुपए और 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 999 डॉलर करीब 75,800 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। बात अगर इस फोन की एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की करे तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

वहीं इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 16 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...