1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एक साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिला बेड, मां के आंचल में मासूम ने तोड़ा दम

एक साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिला बेड, मां के आंचल में मासूम ने तोड़ा दम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिला बेड, मां के आंचल में मासूम ने तोड़ा दम

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी 

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था घुटनों पर आ गयी है। लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते लोगों की मौत हो जा रही है। इसी बीच विशाखापत्तनम से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहाँ 1 साल की मासूम को भर्ती कराने के लिए माँ दर बदर भटकती रही। लेकिन बेड न मिलने के चलते बच्ची का इलाज नहीं हो सका और उसने अपनी माँ के सामने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। 

मामला विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल के बाहर का है। जहाँ मंगलवार को एक परिवार अपनी 1 साल की बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा। मासूम कोरोना संक्रमित थी, बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। मां ने बच्ची को भर्ती करने के लिए अस्पताल में गुहार लगाई, करीब एक घंटे तक मां गिड़गिड़ाती रही। लेकिन बेड न होने के चलते बच्ची को भर्ती नहीं किया गया। आखिरकार, मासूम ने मां के सामने ही दम तोड़ दिया। 

बता दें कि यह घटना किंग जॉर्ज अस्पताल की है,  जो करीब 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में बेड की किल्लत है। बेड न मिलने से मासूम बच्ची की मौत ने प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

मालूम हो कि हाल ही में स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के मामले पर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही ऑक्सीजन के स्टॉक के बारे में पूछा गया था कि सरकार ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाया है या नहीं। इसके अलावा कोर्ट द्वारा आइसोलेशन वार्ड के बारे में भी जानकारी मांगी गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...