1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. अमित शाह के ‘गुपकर गैंग’ वाले हमले का उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब पढ़े

अमित शाह के ‘गुपकर गैंग’ वाले हमले का उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमित शाह के ‘गुपकर गैंग’ वाले हमले का उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब पढ़े

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में शामिल होने को लेकर हमला किया था, जिस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उमर अब्दुल्ला ने शाह के ट्वीट के जवाब में तीन ट्वीट किए और यह कहते हुए अपनी बात की शुरुआत की कि वो अमित शाह का गुस्सा समझ सकते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं आदरणीय गृहमंत्री के इस हमले के पीछे के गुस्से को समझ सकता हूं। उन्हें बताया गया था कि पीपुल्स अलायंस चुनावों का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है। अगर ऐसा होता तो बीजेपी और नई बनी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में मनमर्जी छूट मिल जाती। हमने उनके मनमुताबिक फैसला नहीं लिया।’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा, ‘बस जम्मू-कश्मीर में ही नेताओं को हिरासत में लिया जा सकता है और लोकतांत्रिक प्रकियाओं और चुनावों में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रविरोधी बुलाया जा सकता है। सच्चाई यह है कि जो भी बीजेपी की विचारधारा का विरोध करता है, उसे भ्रष्ट और राष्ट्रद्रोही का लेबल दे दिया जाता है।’

उन्होंने आखिर में कहा, ‘हम कोई ‘गैंग’ नहीं है अमित शाह जी, हम वैध तरीके से बने राजनीतिक गठबंधन हैं, जो चुनावों में लड़ता रहा है, और लड़ता रहेगा, जिससे कि आपको निराशा हो रही है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...