1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 7 दिनों से लगातार देखा जा रहा है कि नए मरीजों की संख्या 90 हज़ार से कम है और ठीक होने की संख्या भी इससे अधिक मिल रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं।

24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं वही 1000 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है। वैसे इस महीने में हर दिन 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं और 93,379 लोगों की जान गई है।

देश के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि एक्टिव केस की संख्या घट रही है। जहां एक्टिव केस 10 लाख के पार हो गए थे वो अब 9 लाख 50 हज़ार रह गए है। इससे ये उम्मीद जाग रही है की शायद कोरोना का पीक इस देश में आ चुका है।

रिकवरी रेट की बात करें तो यह 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है। 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए और अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...