रिपोर्ट: नंदनी तोदी
लखनऊ: हर माँ बाप को अपनी बेटी की शादी की चिंता रहती है। हर माँ बाप का सपना होता है अपनी बेटी की धूम धाम से शादी करने का। अब इस सपने को पूरा करने से कोई नहीं रोक पायेगा। दरअसल, सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी अब पको बेटी के फण्ड का इंतज़ाम करेगा। बस आपको हर रोज 121 रुपये जमा करने होंगे।
एलआईसी ने एक नई पालिसी निकली है जिसका नाम ‘कन्यादान पॉलिसी’ है। और इस पालिसी के आते ही उत्तर प्रदेश में इसका लाभ भी लोग उठा रहे हैं। आपको बता दें, एलआईसी की नई कन्यादान पॉलिसी में आपको हर रोज 121 रुपये यानी हर महीने 3,600 रुपये जमा करने होंगे। आप चाहे तो प्रीमियम कम भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप रोज 121 रुपये जमा करते हैं तो 25 साल में 27 लाख रुपये मिलेंगे।
इतना ही नहीं, इसके अलावा अगर इस पॉलिसी को लेने के कुछ वक्त बाद आपका निधन किसी भी कारण से हो जाता है तो परिवार के किसी भी व्यक्ति को प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा। और साथ ही आपकी बेटी को हर साल 1 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। सबसे ख़ास बात ये पुलिस डेथ बेनेफिट है। इसके अलावा 25 साल पूरा होने के बाद पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।
इस पालिसी के तहत आपका का लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। वहीं आपकी बेटी की उम्र भी कम से कम एक साल होनी चाहिए। आपको बता दें, इस प्रीमियम एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की अवधि 25 साल है। हालाँकि प्रीमियम 25 साल नहीं बल्कि 22 साल तक ही देना होगा।
इस पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए आपको आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एडरेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो हो देना होगा। वहीँ इसके साथ साइन किया हुआ आवेदन फॉर्म और पहले प्रीमियम के लिए चेक या केश के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र जैसी चीजें भी होनी चाहिए।