भारत सरकार ने 1 फरवरी यानी आज अंतरिम बजट को पेश किया है। वहीं बजट से जुड़ी सारी जानकारी पाने के लिए लोग कई प्लेटफॉर्म पर जाते रहते हैं। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की सहायता से आप वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 तक की जानकारी उपलब्ध है।
आज यानी 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री सीतारमण ने सरकार का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। ऐसे में क्या आप भी घण्टों टीवी या अन्य प्लेटफॉर्म पर बैठ कर इस विषय में जानकारी के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में आपके लिए सरकार ने एक बहुत ही अच्छा और लाभकारी निर्णय लिया है जिसकी मदद से आप आसानी से बजट को समझ सकते हैं।
अब आपको अपने मोबाइल को खंगालने या अन्य वेबसाइट या टीवी चैनलों पर घंटों बैठने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए यूनियन बजट ऐप को आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जब आपके फोन में ये ऐप इंस्टाल हो जाएगा और जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपको इस ऐप के ऊपरी हिस्से में भाषा और FINANCIAL वर्ष का ऑप्शन दिखेगा।
जहाँ आप अपनी भाषा और जिस फाइनेन्सियल वर्ष का बजट देखना आप चाहते हैं उसे आप चुन लें। आपको बता दें कि इस ऐप में आपको बजट डॉक्यूमेंट, बजट की हाइलाइट्स, बजट भाषण जैसी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त हो जाएंगी।
इसके अलावा सरकारी विभागों के लिए मिलने वाली रकम को भी आप ऐप के माध्यम से जान सकते हैं। वहीं किन सरकारी योजनाओं पर कितना सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा, इसे भी आप आसानी से इस ऐप के जरिए जान सकते हैं।
…ABHINAV TIWARI…