पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक बार फिर विद्रोह की आग भड़क उठी है। दरअसल पीओके में स्थित मुजफ्फराबाद में चीन का विरोध तेज हो गया है।
बात यह है कि चीन CPEC के तहत यहां नीलम और झेलम नदी पर गैरकानूनी ढंग से हाइड्रोपावर प्लांट बना रहा है जबकि सब जानते है कि ये विवादित ज़मीन है और इस पर भारत का हक है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बांध बनाने से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा। इसे चीन की थ्री गोर्जेस कॉरपोरेशन कंपनी की सब्सिडियरी कोहाला हाइड्रोपावर कंपनी लिमिटेड तैयार कर रही है।
लोगों का कहना है कि चीन अब नदियों पर भी कब्ज़ा करना चाहता है। आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है कि जब पीओके में पाकिस्तान और चीन का विरोध हुआ हो।
पीओके के लोग अक्सर पाक का विरोध करते है और अपने आप को आज भी भारत का ही हिस्सा मानते है।