{ प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कल रात 9 बजकर 9 मिनट पर लोगों ने अपने घरों में दीपक और मोमबत्ती जलाकर उनकी अपील का सम्मान किया और कोरोना जैसी महामारी को दूर भगाने का काम किया है।
नॉएडा विकास प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू माहेश्वरी अपने घर की लाइट बंद करके दीपक और मोमबत्तियां जलाकर रोशनी की।
इससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अधिकारी और नोएडा की जनता ने अपने घरों को रोशन किया और कोरोना जैसी महामारी को भगाने में सहयोग किया।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए जलाने की अपील पर पूरा देश एकजुट नजर आया है। नोएडा में हर तरफ पूरी तरह दिए जलते नजर आए, दिवाली का माहौल देखने को मिला। हर जगह केवल दिए और मोमबत्ती जलाई गई तो वहीं लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जलाते नजर आये।
9 बजे एक साथ पूरे नॉएडा के घर तो रोशनी नजर आयी, हर सरकारी विभाग और प्रशासन समाज के लोगों ने दिए जलाकर कोरोना रोकने की मुहिम में प्रधानमंत्री का समर्थन किया।