नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 किलो से ज्यादा गांजा किया बरामद
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।
पुलिस ने चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार हुए इन लोगों के पास 11 किलो से ज्यादा गांजा मिला है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर सीमा को गिरफ्तार किया है।
और उसके पास से आठ किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है, इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। कुमार के अनुसार, पूछताछ के दौरान महिला ने काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल रहने की बात कबूली है।