आज नॉएडा डीएम ने आदेश दिया की जो मजदूर और कामगार नोएडा में रह रहे हैं, उनसे एक महीने का किराया नहीं वसूला जायेगा। ये आदेश नॉएडा डीएम ने सभी माकन मालिकों को दिया है। बता दें की कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार सारे उपाए कर रही है जिससे पलायन न हो.