{ गाजियाबाद से प्रवीण की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित किए गए लोकडाउन के कारण संकट की इस घड़ी में गरीब और मजदूर व्यक्ति कोई भी भूखा ना रहे।
इस स्थिति से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न ग्राम व सेक्टरों में रह रहे जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों दिहाड़ी मजदूरों बेसहारा व्यक्तियों को भोजन की सुविधा लंच के रूप में प्रत्येक दिन नियमित रूप से कराई जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा भोजन की व्यवस्था में निरंतर बनाए रखने के क्रम में कल प्राधिकरण ने क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों के सेक्टरों में जरूरतमंद व्यक्तियों झुग्गी बस्तियों में रह रहे गरीब मजदूरों व शेल्टर होम में स्थापित किए गए लोगों के लिए।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से संचालित की जा रही नोएडा सामुदायिक रसोई के माध्यम से तैयार किए जा रहे भोजन लंच या डिनर के पैकेट बांटे गए।
नोएडा प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि विभिन्न ग्रामों के सेक्टरों में जरूरतमंद व्यक्तियों और झुग्गी बस्तियों में रह रहे गरीब मजदूरों की खाने पीने की व्यवस्था निरंतर प्रधिकरण के द्वारा की जा रही है।