1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NOIDA: वैक्सीनेशन के लिए 22 और केंद्र होंगे शुरू, 10 सेंटर्स पर गाड़ी में बैठकर लगवा सकते हैं वैक्सीन

NOIDA: वैक्सीनेशन के लिए 22 और केंद्र होंगे शुरू, 10 सेंटर्स पर गाड़ी में बैठकर लगवा सकते हैं वैक्सीन

By: Amit ranjan 
Updated:
NOIDA: वैक्सीनेशन के लिए 22 और केंद्र होंगे शुरू, 10 सेंटर्स पर गाड़ी में बैठकर लगवा सकते हैं वैक्सीन

नई दिल्ली : वैक्सीनेशन के बीच लगातार स्टॉल ना मिलने की समस्या हो रही थी, जिसे लेकर अब गौतमबुद्धनगर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। आपको बता दें कि अभी तक 56 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही थी। जिसके बाद अब 22 केंद्र और चिह्नित किए गए हैं। इनमें 10 सेंटरों पर ड्राइव थ्रू के तहत कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। बाकी सेंटर भी धीरे-धीरे कोविन पोर्टल पर अपडेट किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि एक दो दिन में इन सभी सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि जिले में मंगलवार को 65 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18-44 साल वाले 8586 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई। पहली बार जिले में 18-44 साल वालों को एक दिन में इतनी संख्या में डोज लगी है। 60 साल से अधिक वाले 349 लोगों को पहली डोज लगी है। 103 लोगों को दूसरी डोज लगी है। 45-59 साल वाले 1097 लोगों को टीके की पहली डोज लगी और 355 को दूसरी डोज लगी है।

 

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर (स्लॉट बुकिंग अनिवार्य)

 

गौड़ सिटी मॉल ग्रेनो वेस्ट में 18-44 साल वालों पहली डोज

ओमेक्स सीपी मॉल ग्रेटर नोएडा में 45 पार वालों को पहली डोज लग रही है

डीएलएफ मॉल के बाहर 45 पार वालों को पहली डोज लग रही है

शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में 45 पार वालों को पहली डोज लग रही है

पाथवेज स्कूल सेक्टर-100 में 18-44 वालों को पहली डोज

मिलेनियम स्कूल सेक्टर-119 में 18-44 साल वालों को पहली डोज

कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा में 18-44 वालों को पहली डोज

एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा में 18-44 वालों को पहली डोज

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर 18-44 वालों को पहली डोज

नोएडा जीआईपी मॉल के पास कोवैक्सिन की सेकंड डोज लग रही है। यहां 45 पार और 18 पार कोई भी टीका लगवा सकता है। (स्लॉट बुकिंग अनिवार्य नहीं है)

इन सेंटर पर भी जल्द होगा वैक्सीनेशन

नोएडा में स्पैक्ट्रम मॉल, कोठारी इंटरनैशनल स्कूल सेक्टर-50, सफायर इंटरनैशनल स्कूल सेक्टर-70, चेतराम इंटर कॉलेज सदरपुर, नॉर्थ आई मॉल।

जेवर में इंटर कॉलेज करौली, दयानतपुर इंटर क़ॉलेज।

दादरी में मायचा और यूपी एचसी दादरी।

दनकौर में यूपीएचसी कासना, पीएचसी बिलासपुर, पीएची बदौली, एससी धनौरी, एससी नवादा।

ग्रेटर नोएडा में जीसस एंड मैरी स्कूल डेल्टा, जीडी गोयनका स्कूल स्वर्ण नगरी, केसी इंटरनेशनल स्कूल जलपुरा ग्रेटर नोएडा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...