1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड, खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेजा गया

कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड, खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेजा गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड, खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेजा गया

गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। बता दे, न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी जिसका पहला मैच दोनों टीमों को खाली स्टेडियम में खेला था।

इस मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पडा था। इसके बाद कोरोना के बढते असर को देखते हुए अगले दोनों मैचों को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब न्यूजीलैंड टीम अपने देश वापस लौट आई है।

इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआरओ रिचर्ड ब्रुक ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से लौटी हमारी टीम के सभी 15 खिलाड़ियों और बाकी सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो सभी सेल्फ आइसोलेशन के नियमों का पालन करें।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा है कि विदेश यात्रा से लौटने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा। यदी कोई इसका पालन नहीं करता हैतो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...