1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 274 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 274 रनों का लक्ष्य

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 274 रनों का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनड़े सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली जबकि रोस टेलर ने 73 रन बनाए।

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है, कुलदीप यादव को आराम देकर युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के काइली जैमीसन इस मैच से इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे हैं।

भारत की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि शार्दुल ठाकुर को 2 और रवींद्र जडेजा को 1 सफलता मिली। बता दें न्यूजीलैंड इस सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढत हासिल किए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...