1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन कराएंगे कोरोना की जांच

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन कराएंगे कोरोना की जांच

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन कराएंगे कोरोना की जांच

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है, इस बीच फिल्मों से लेकर कई इवेंट तक इसकी वजह से रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक कि खेल पर भी इसका असर पड़ा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच में गले में खराश की शिकायत हुई, जिसके बाद फर्ग्यूसन को भी कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है।

बताते चले इससे पहले बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी इसी तरह की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उनकी जांच की गई। हालांकि जांच में किसी भी तरह के कोरोना के अंश नहीं पाए गए थे और उन्हें फिर से टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी गई थी।

बता दे, न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को दोनों टीमों ने खाली स्टेडियम में पहला वनडे मैच भी खेला था लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब यह सीरीज रद्द कर दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...