रिपोर्ट: सत्यम दुबे
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, एशिया के सबसे बड़े धनपति और देश के सबसे बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी के घर एंटीलिया के सामने बीते 25 फरवरी को एक अज्ञात कार खड़ी मिली। पुलिस ने जब सूचना पाकर कार की ज़ॉच की तो उस कार से एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय जॉच एंजेंसी को जॉच सौंपी गई।
NIA ने जब अपने तरीके से जॉच शुरु की तो इसमें महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का नाम सामने आया, जिससे सभी होश उड़ गये। केंद्रीय जॉच एजेंसी NIA ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है। NIA ने सचिन वाजे के खिलाफ 120 (बी), 286, 465, 473, 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
Maharashtra: A body has been found at the location in Reti Bunder, Mumbra where Mansukh Hiran’s body was found a few days back. More detail awaited. pic.twitter.com/g8DxFxpN1m
— ANI (@ANI) March 20, 2021
एंटीलिया मामला हर दिन नये मोड़ के साथ पेचिदा होता चला जा रहा है। शनिवार को मामले में एक नया ट्वीस्ट आ गया। आपको बता दें कि मुब्रा के रेती में जहां स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव मिला था, उसी जगह अब एक और लाश बरामद हुई है।
Mumbai: NIA takes suspended police officer Sachin Waze (person donning oversized kurta in pic 2) to the place near businessman Mukesh Ambani’s residence where explosives were recovered from a car last month; the agency recreates the crime scene as part of ongoing investigation. pic.twitter.com/DnLrSZJB9K
— ANI (@ANI) March 19, 2021
महाराष्ट्र पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। मृतक की पहचान 48 साल के शेख सलीम अब्दुल के रुप में हुई है,जो मुंब्रा के रेती बंदर का रहने वाला था। आपको बता दें कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी कार और फिर मनसुख की मौत के सिलसिले में NIA ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
NIA ने शुक्रवार की देर रात क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। एनआईए ने निलंबित मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को घटना वाली जगह पर सफेद लंबा और ढीला-ढाला कुर्ता पहनाकर ठीक उसी जगह पर चलाया, जहां मुकेश अंबानी के घर (एंटीलिया) के बाहर विस्फोटक से भरी कार एसयूवी बरामद की गई थी।