1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. पेट्रोल-डीजल के दाम तेल कंपनियों ने किए जारी

पेट्रोल-डीजल के दाम तेल कंपनियों ने किए जारी

मोजुदा दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पेट्रोल-डीजल के दाम तेल कंपनियों ने किए जारी

रिपोर्ट: परमजीत सिरोही

सरकार नें पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। पिछले 46 दिन में देश के कई राज्यों में आज भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली86.6795.41
मुंबई94.14109.98
कोलकाता89.79104.67
चेन्नई91.43101.40

 

कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये से पार

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। प्रतिदिन सुबह 06:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

 

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल का रेट

शहर का  नाम                    पेट्रोल  रुपये / लीटर          डीजल रुपये लीटर

दिल्ली95.4186.67
मुंबई109.9894.14
चेन्नै101.4091.43
कोलकाता104.6789.79
भोपाल107.5690.87
रांची98.5291.56
बेंगलुरु100.5885.01
पटना105.9291.09
चंडीगढ़94.2380.90
लखनऊ95.2886.80
नोएडा95.5187.01

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 02 दिसंबर 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर 15 जनवरी 2022 को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...