लगातार दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के असर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बॉलीवुड से लेकर खेल तक कोरोना का साया मंडरा रहा है। बता दे, इस वायरस के चलते कई भारतीय अभी भी विदेशों में फंसे है, तो वहीं बहुत से भारतीयों को वापस देश बुला लिया गया है।
तो वहीं कोरोना के चलते सभी बॉलीवुड हस्तियों ने खुद को अपने-अपने घर में कैद कर लिया है, इतना ही नहीं अपने फैंस के लिए ये बॉलीवुड कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से इस वायरस के संक्रमण से बचने के खास संदेश भी दे रहें हैं।
हाल ही में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण से लेकर अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी साझा की हैं। वहीं अब इस लिस्ट में सिनेमाजगत की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ का नाम भी जुड़ गया है। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं।
इस वीडियो में नेहा ने कहा, ‘मैं अपने फॉलोवर्स से कहना चाहती हूं कि घर में ही रहिए। बाहर से कितनी खबरें आईं लेकिन पइसे इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस रविवार घर पर ही रहना है। रविवार की शाम को पांच बजे जो कोरोना की रोकथाम में लगे हुए हैं उनके लिए ताली बजाएं, उनकी तारीफ करें।’