1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. वार्ताकार हबीबुल्ला ने शाहीन बाग में सड़क रोकने पर एक हलफनामा दाखिल किया

वार्ताकार हबीबुल्ला ने शाहीन बाग में सड़क रोकने पर एक हलफनामा दाखिल किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वार्ताकार हबीबुल्ला ने शाहीन बाग में सड़क रोकने पर एक हलफनामा दाखिल किया

राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टार (एनआरसी) के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की कई सड़के बंद कर दी गई है जिसकी वजह से लोगों को बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील संजय हेगडे और साधना रामचंद्रन को प्रदर्शकारियों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

वहीं, कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों में से एक वजाहत हबीबुल्ला ने शाहीन बाग में सड़क रोकने पर एक हलफनामा दाखिल किया है। इसकी सुनवाई दो न्यायाधीशों की पीठ द्वार कल की जाएगी। बता दें कि, अपने हलफनाम में वजाहत हबीबुल्लाह ने कहा है कि, शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध शांतिपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा है कि, पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास की पांच जगहों को अवरुद्ध किया हुआ है।

बता दें कि, 20 फरवरी को वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए शाहीन बाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को हटाकर बात करने की शर्त रखी गई। प्रदर्शनकारियं से बातचीत करते हुए साधना रामचंद्रन ने कहा कि, सीएए, एनआरसी का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के सामने है, वो कोर्ट का मुद्दा है, उस पर सुनवाई होगी। उस पर हम बात नहीं करेंगे। हम मानते हैं कि अगर आपके जौसी बेटियां और महिलाएं हैं तो देश सुरक्षित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...