1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम का ‘प्रकृति’ प्रेम

पीएम का ‘प्रकृति’ प्रेम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम का ‘प्रकृति’ प्रेम

ये नजारा ये बताने के लिए काफी है कि यहां सुवासित मोर और यहां की प्रकृति का तालमेल बेहद अनूठा है। तस्वीरें देश के प्रधानमंत्री के आवास परिसर की हैं। जहां पीएम मोदी टहलते तो नजर आ ही रहे हैं…वहीं इस वीडियो में जो चर्चा का विषय है वो है…मोरों से उनकी नजदीकियां और वो अगाध प्रेम, जो प्रकृति से प्रेम के दर्शन कराता है।  दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने आधिकारिक आवास पर सुबह की सैर और व्यायाम के दौरान मोर को दाना खिलाते दिख रहे हैं।…एक मिनट और सैंतालिस सेकेंड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री के आवास से कार्यालय तक टहलने की कुछ झलकियां तो शामिल हैं हीं, साथ ही ये तस्वीरें उनके प्रकृति प्रेम को भी झलका रही हैं। मसलन उनका मोर को दाना खिलाना, मोर का शांति से उनके पास डटे रहना और दाना चुगते रहना ये दर्शा रहा है कि ये प्रेम से पगी तस्वीरें देखते ही निहाल करने वाली हैं। आप भी देखिये…[wonderplugin_video videotype=”mp4″ mp4=”https://www.rninews.co.in/wp-content/uploads/2020/08/PM-MODIS-NATURE-LOVE-2.mp4″ webm=”” poster=”” lightbox=0 lightboxsize=1 lightboxwidth=960 lightboxheight=540 autoopen=0 autoopendelay=0 autoclose=0 lightboxtitle=”” lightboxgroup=”” lightboxshownavigation=0 showimage=”” lightboxoptions=”” videowidth=600 videoheight=400 keepaspectratio=1 autoplay=0 loop=0 videocss=”position:relative;display:block;background-color:#000;overflow:hidden;max-width:100%;margin:0 auto;” playbutton=”https://www.rninews.co.in/wp-content/plugins/wonderplugin-video-embed/engine/playvideo-64-64-0.png”]

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...