1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलकनंदा क्रूज की सवारी कर गंगा की लहरों के बीच से नरेंद्र मोदी

अलकनंदा क्रूज की सवारी कर गंगा की लहरों के बीच से नरेंद्र मोदी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अलकनंदा क्रूज की सवारी कर गंगा की लहरों के बीच से नरेंद्र मोदी

देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे थे। अलकनंदा क्रूज की सवारी कर गंगा की लहरों के बीच से पीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां से लेजर शो का लुफ्त उठाया। बता दें, अलकनंदा क्रूज किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

यह क्रूज अस्सी घाट और राजघाट के बीच के चलता है, जिससे सुबह-ए-बनारस और शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती दिखाई जाती है। आइए जानते हैं 2000 वर्ग फीट के इस अत्याधुनिक क्रूज की क्या खासियत हैं और आप कैसे और कब इसकी सवारी कर सकते हैं।

अलकनंदा क्रूज डबल डेकर है। इसमें नीचे के डेक में 60 लोग और ऊपर के डेक पर 30 लोगों के बैठ सकते हैं। फुली एयर कंडीशनर क्रूज की खिड़कियों को इस हिसाब से बनाया गया है, जिससे अंदर बैठा व्यक्ति बाहर के नजारे का पूरा आनंद ले सके।

क्रूज में खाने-पीने से लेकर मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। क्रूज में स्ट्रीट फूड से लेकर बनारस और दुनियाभर के कई व्यंजन मिलते हैं। सेकेंड फ्लोर पर अत्याधुनिक रेस्त्रां है, जहां ऑन डिमांड डिश भी बनाई जाती हैं। इसके अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत चलता रहता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...