1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मुंबई आतंकी हमले के 12 साल पूरे, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई आतंकी हमले के 12 साल पूरे, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुंबई आतंकी हमले के 12 साल पूरे, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

26 नवंबर 2008 में आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला था। इस हमले में करीब 180 लोगों की जान चली गई थी, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

26/11 के तौर पर याद किए जाने वाले इस मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते भारतीय सीमा में पहुंचे थे और मुंबई में कहर बरसाया था। वहीं आज मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी है। इस मौके पर हर कोई उस पल को याद कर रहा है और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। इस दौरान देश के कई बड़े नेताओं ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।

गृहमंत्री अमित शाह ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।’

स्मृति ईरानी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित करने वाले जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘भयानक 26/11 मुंबई आतंकी हमले को 12 साल हो गए। इसके पीड़ितों को मेरी श्रद्धांजलि। हमारे सुरक्षाबलों की हिम्मत की सराहना करें, जो हमारे राष्ट्र की इतनी रक्षा करते हैं।’ वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘जीत मानवता की होगी।’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है, ’26/11 मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों और शहीदों को श्रद्धांजलि और मुंबई के लोगों की शक्ति को सलाम। हम उन सभी सुरक्षाबलों के जवानों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने उस दिन भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’

नितिन गडकरी ने लिखा मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को नमन। #MumbaiTerrorAttack

गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 में पाकिस्तान में समंदर के रास्ते आए करीब दस आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों की ओर से मुंबई के ताज होटल, रेलवे स्टेशन, नरीमन प्वाइंट पर हमला किया गया, खुलेआम गोलियां बरसाई गई थीं। इस आतंकी हमले में देश-विदेश के 166 लोगों की मौत हुई थी। हमले में आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे बाद में फांसी दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...